रायपुर । जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव ने आज राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की। सौजन्य मुलाकात के दौरान IPS मयंक श्रीवास्तव ने प्रदेश में शासन की योजनाओं के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी। जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी विस्तार से बताया। साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को देश में मिले तीसरे स्थान और राष्ट्रपति के हाथों मुख्यमंत्री को मिले सम्मान की भी जानकारी दी। राज्यपाल ने IPS मयंक श्रीवास्तव को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।