बालोद :– अरिहंत अकादमी बालोद में विद्यालय के प्रबंध- निदेशक यशवंत जैन का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश महामंत्री बनने पर भी सम्मानित कर विद्यालय के स्टाफ द्वारा गुलदस्ता भेंट कर श्री जैन को बधाईयाँ प्रेषित की गई । प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा उन्हें शॉल और श्रीफल अर्पित किया गया।
इस अवसर पर मोहन नाहटा, मनोहर नाहटा, प्रभाकर जैन, अजय सांखला, रजत जैन एवं दानमल जैन ने उन्हें मालाएँ पहनाकर सम्मानित किया।चेयरमैन डॉ. प्रदीप जैन ने अपने संबोधन में यशवंत जैन की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह गौरवपूर्ण दायित्व विद्यालय परिवार और समाज दोनों के लिए प्रेरणादायी है।विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उन्हें स्वयं द्वारा बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड भेंट किए। इस अवसर पर प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव ने उन्हें पौधा भेंट कर खुशी जाहिर की । पूरे कार्यक्रम में उत्साह और आत्मीयता का वातावरण रहा तथा उपस्थित सभी लोगों ने यशवंत जैन जी को शुभकामनाएँ दीं।