अमरनाथ यात्रा 2025 का शुभारंभ बम-बम भोले के गगनभेदी नारों के साथ हो गया है। बुधवार सुबह भगवती नगर बेस कैंप, जम्मू से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ। पूरे वातावरण में जय भोलेनाथ के जयकारे गूंजते रहे। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विशेष पूजा-अर्चना में भाग लिया और फिर हरी झंडी दिखाकर जत्थे को रवाना किया।
इस पहले जत्थे में करीब 4500 श्रद्धालु शामिल हुए। एलजी मनोज सिन्हा ने इसे आतंकवाद के खिलाफ करारा जवाब बताते हुए कहा कि देशभर से श्रद्धालुओं का जम्मू आना अमरनाथ यात्रा के प्रति गहरी आस्था और निडरता को दर्शाता है। उन्होंने यात्रा के सफल संचालन और सभी यात्रियों की सुरक्षित, सहज और शांतिपूर्ण यात्रा की कामना की।
यात्रियों में भी भारी उत्साह देखने को मिला। एक महिला श्रद्धालु ने कहा, “बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि हम पहले जत्थे का हिस्सा हैं।” वहीं एक अन्य यात्री ने कहा, “जब तक हमारी सेना और प्रधानमंत्री मोदी हैं, हमें डरने की कोई जरूरत नहीं।”
पुरानी मंडी मंदिर के महंत रामेश्वर दास ने कहा कि सरकार ने इस बार यात्रा के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं। भक्त बिना किसी डर के श्रद्धा के साथ यात्रा पर निकल रहे हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग इस यात्रा को कमजोर करना चाहते थे, आज उन्हें करारा जवाब मिला है।”