RELATED POSTS
दिल्ली के कमला मार्केट थाने की पुलिस ने GB रोड लूटपाट केस में दो महिला आरोपियों – रोमा (58) और सकीना (38) को गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाएं अजमेरी गेट स्थित GB रोड की रहने वाली हैं। पुलिस ने पीड़ित का ₹10,000 नकद और पर्स भी बरामद कर लिया है।
30 जून को दर्ज शिकायत में युवक ने बताया कि वह अपने गृहनगर जा रहा था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे दोस्ती की और धोखे से GB रोड ले गया। वहां पहुंचते ही दो महिलाओं ने उस पर हमला कर नकदी लूट ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमला मार्केट के थाना प्रभारी और एसीपी के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने स्थानीय इनपुट और तकनीकी निगरानी के जरिए दोनों महिलाओं को पहचान कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई रकम और पीड़ित का पर्स भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी रोमा आपराधिक पृष्ठभूमि वाली है। उसके खिलाफ हत्या, अपहरण और मानव तस्करी (ITP एक्ट) जैसे आठ मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उस पुरुष साथी की तलाश कर रही है, जिसने पीड़ित को GB रोड ले जाकर वारदात को अंजाम दिलवाया।
पुलिस का कहना है कि यह मामला अभी जांच के अधीन है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई जारी है। यह केस राजधानी में सक्रिय संगठित लूट गैंग्स के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।