कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच संबंध को लेकर देशभर में लंबे समय से चर्चा चल रही थी। खासतौर पर तब, जब स्वस्थ युवाओं की अचानक हार्ट अटैक से मौत की खबरें आईं। सोशल मीडिया पर बार-बार यह सवाल उठा कि क्या इन मौतों के पीछे कोविड वैक्सीन का हाथ है? अब इस मुद्दे पर AIIMS और ICMR की बड़ी स्टडी सामने आई है, जो सारी अफवाहों पर विराम लगाती है।
AIIMS-ICMR की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि कोविड वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है। यह अध्ययन देश के 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 47 अस्पतालों में किया गया, जिसमें अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच हुई अचानक मौतों की जांच की गई।
स्टडी के मुताबिक, वैक्सीन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। इसके पीछे मुख्य कारण अनहेल्दी जीवनशैली, तनाव, पुरानी बीमारियां और खानपान की आदतें हैं। यानी टीका नहीं, हमारी आदतें और तनाव ही हार्ट अटैक की बड़ी वजह हैं।
यह रिपोर्ट कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान के एक दिन बाद सामने आई है, जिसमें उन्होंने वैक्सीन की भूमिका पर सवाल उठाए थे। हाल ही में एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की कार्डियक अरेस्ट से मौत के बाद भी यही चर्चा फिर तेज हुई थी, जिसे अब इस रिपोर्ट ने खारिज कर दिया है।