Delhi Murder Case: दिल्ली के लाजपत नगर-1 इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला और उसके बेटे की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. दो दिन तक घर से कोई हलचल न देखकर पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो वहां का दृश्य देखकर सभी लोग हैरान और स्तब्ध रह गए. महिला का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में पड़ा था. दोनों की गर्दन कटी हुई थी और घर के अंदर खून से सना हुआ दृश्य था.
पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 10 बजे कुलदीप नामक व्यक्ति ने कॉल कर बताया कि उसकी पत्नी और बेटे से संपर्क नहीं हो पा रहा है और घर की सीढ़ियों पर खून के निशान हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा खटखटाने के बाद जवाब न मिलने पर उसे तोड़ा गया. अंदर घुसते ही पुलिस को दो शव मिले, जिनमें महिला की लाश बेडरूम में और बेटे की लाश बाथरूम में थी.
नौकर पर हत्या का आरोप, पूछताछ जारी
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस दोहरे हत्याकांड के पीछे घर में काम करने वाला नौकर ही जिम्मेदार है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला ने कुछ दिन पहले नौकर को किसी बात पर डांटा था, जिससे नाराज़ होकर उसने पहले बेटे और फिर महिला की हत्या कर दी. आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है.
पुलिस कर रही जांच
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और केस की गंभीरता से जांच जारी है. पुलिस कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी फुटेज और नौकर के बयान के आधार पर हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने में जुटी है.