एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है। भारत के विशाल स्कोर 587 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 77 रन पर ही अपने तीन अहम विकेट गंवा चुकी है। जो रूट (18) और हैरी ब्रूक (30) क्रीज पर टिके हुए हैं, लेकिन इंग्लैंड अभी भी 510 रन पीछे है।
इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही 25 रन के भीतर उसके टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। आकाश दीप ने धमाकेदार गेंदबाज़ी करते हुए बेन डकेट और ओली पोप को लगातार गेंदों पर शून्य पर आउट किया। इसके बाद सिराज ने जैक क्रॉली को 19 रन पर चलता किया। हालांकि, जो रूट और ब्रूक ने इसके बाद पारी को संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।
इससे पहले भारत की पहली पारी 587 रन पर सिमटी। टीम के नायक रहे कप्तान शुभमन गिल, जिन्होंने टेस्ट करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 269 रन बनाए। वह तिहरे शतक से चूक गए, लेकिन उनकी ऐतिहासिक बल्लेबाज़ी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रवींद्र जडेजा (89), यशस्वी जायसवाल (87) और वाशिंगटन सुंदर (42) ने भी अहम योगदान दिया।
गिल ने इस पारी के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। वे एजबेस्टन में शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बन गए। साथ ही इंग्लैंड में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड भी अब उनके नाम है। बतौर कप्तान भी यह सबसे बड़ी टेस्ट पारी है।