गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) अब पूरे जोश में है। विसावदर उपचुनाव में मिली जीत के बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर तीखा हमला बोला है। गुरुवार, 3 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी को जिताने का हर चुनाव में ठेका कांग्रेस निभा रही है। कांग्रेस की वजह से ही गुजरात में बार-बार बीजेपी सत्ता में लौटती है।”
केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि AAP का कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने विसावदर में कांग्रेस को AAP को हराने के लिए उतारा था। “इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था,” उन्होंने दोहराया।
गुजरात की स्थिति पर चिंता जताते हुए केजरीवाल ने कहा, “बीते 30 साल से बीजेपी की सरकार ने राज्य को बर्बाद कर दिया है। सूरत, बड़ोदरा और जूनागढ़ जैसे शहरों में जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है। सड़कों की हालत खराब है, किसानों को खाद-पानी नहीं मिल रहा, और युवाओं के लिए रोजगार नहीं हैं। भर्तियों को कॉन्ट्रेक्ट पर किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि लोग बीजेपी से परेशान हैं, लेकिन विकल्प की कमी के कारण वही सरकार बार-बार जीतती रही। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “लोग जानते हैं कि कांग्रेस बीजेपी की जेब में है। कांग्रेस को वोट देने का मतलब है, बाद में वे बीजेपी में चले जाएंगे।”
केजरीवाल ने दावा किया कि विसावदर की जीत 2027 का सेमीफाइनल है। अब AAP ने ‘गुजरात जोड़ो अभियान’ शुरू कर दिया है। पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को AAP से जोड़ेंगे और मजबूत विकल्प पेश करेंगे।