प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील की चार दिवसीय यात्रा पर रियो डी जेनेरियो पहुंचे, जहां उनका प्रवासी भारतीयों ने भव्य स्वागत किया। पारंपरिक नृत्य, लोकगीतों और ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’ जैसे नारों के साथ वहां मौजूद भारतीय समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस दौरान एक खास प्रस्तुति ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित रही, जिसने सांस्कृतिक गरिमा को और बढ़ाया।
पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के आमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं। वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य, कृषि और तकनीक जैसे विषयों पर द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक शांति-सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के जिम्मेदार उपयोग, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य और वित्तीय मुद्दों पर विचार साझा करेंगे। इसके अलावा वे अन्य देशों के नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।
अर्जेंटीना की यात्रा समाप्त कर पीएम मोदी ब्राजील पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात की। इससे पहले वे घाना और त्रिनिदाद एवं टोबैगो की यात्रा कर चुके हैं। यह दौरा 2 जुलाई से 9 जुलाई तक पांच देशों के लिए निर्धारित है, जिसमें अगला पड़ाव नामीबिया होगा।
भारतीय प्रवासी विजय सोलंकी और पूजा जैसे लोगों ने ANI से बातचीत में प्रधानमंत्री से मिलने की खुशी साझा करते हुए इसे “सम्मान और गर्व की बात” बताया।