हजारीबाग: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुरांव-पौता गांव में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। जुलूस के दौरान आग से करतब दिखाए जा रहे थे, तभी एक चूक ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। डीजल डालते समय आग अचानक बेकाबू हो गई और करीब 15 लोग उसकी चपेट में आ गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। चारों ओर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 6 गंभीर रूप से झुलसे लोगों को रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है।
घटना के बाद विधायक प्रदीप प्रसाद द्वारा संचालित संजीवनी सेवा कुटीर की टीम ने अस्पताल में घायलों की देखरेख और सहायता का जिम्मा संभाला। सेवा कुटीर के कर्मी लगातार मौके पर डटे रहे और परिजनों को भी सहायता पहुंचाई।
फिलहाल, प्रशासन ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है। त्योहार की खुशियां एक पल में मातम में बदल गईं, और अब सभी की नजरें घायलों के इलाज और प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।