कोलकाता, जून 2025: प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (IIM Calcutta) में सामने आए कथित रेप केस ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। संस्थान के द्वितीय वर्ष के छात्र महावीर टोप्पन्नवर उर्फ परमानंद जैन पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। शिकायत में दावा किया गया कि जब वह परामर्श सत्र के लिए हॉस्टल पहुंची, तो आरोपी ने उसे पिज्जा और पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस के अनुसार, महिला का आरोप है कि होश आने पर उसने खुद को असहाय स्थिति में पाया। हालांकि, जांच में यह बात सामने आई कि उसने विजिटर बुक में हॉस्टल एंट्री दर्ज नहीं की थी, जिससे जांच और भी जटिल हो गई है।
मामले में आया नया मोड़
हैरानी की बात यह है कि पीड़िता के पिता ने मीडिया से बातचीत में बलात्कार की बात से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ऑटोरिक्शा से गिर गई थी और इसी वजह से वह बेहोश हुई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने की सूचना रात को मिली थी और बलात्कार की कोई जानकारी उन्हें नहीं दी गई।
आरोपी की मां का बयान
वहीं, आरोपी छात्र की मां ने अपने बेटे का समर्थन करते हुए आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि उनका बेटा ऐसा कुछ कर ही नहीं सकता।
IIM Calcutta का रुख
संस्थान ने बयान जारी कर कहा कि वह परिसर में सुरक्षित माहौल बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और मामले में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी तेज
इस बीच, भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने निष्पक्ष जांच की मांग की, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने राजनीतिकरण से बचने की सलाह दी और पुलिस को स्वतंत्र रूप से जांच करने देने की बात कही।