खैरागढ़ :(छत्तीसगढ़) एकतरफा प्रेम की सनक ने खैरागढ़ जिले को दहला दिया।। जिले के गंडई थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक सनसनीखेज़ मामले का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।। मासूम दिखने वाला होम थिएटर स्पीकर दरअसल मौत का जाल था।। उसमें करीब दो किलो जिलेटिन छिपाकर पार्सल बम तैयार किया गया था।।
यह मामला उस समय सामने आया जब गंडई निवासी अफसार खान के पास पार्सल का पैकेट पहुंचा।। जिसमें नया होम थिएटर लग रहा था, लेकिन असामान्य रूप से भारी होने और पावर पिन टूटा देखने पर अफसार को शक हुआ।। पेशे से इलेक्ट्रिशियन होने के कारण उसने सावधानी से पार्सल खोला तो उसके होश उड़ गए—स्पीकर के भीतर जिलेटिन की छड़ें, डिटोनेटर और तारों का जाल छिपा था।।
*पुलिस और बम निरोधक दस्ता तत्काल मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके को सील कर दिया* बम की आशंका को भांपते हुए, तत्काल बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंची।। जांच में स्पष्ट हुआ कि जैसे ही स्पीकर बिजली से जोड़ा जाता, करंट सीधे डिटोनेटर तक पहुंचकर बड़ा धमाका कर देता। विस्फोट की स्थिति में स्पीकर का आवरण घातक छर्रों में बदल जाता।।
*पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया मास्टरमाइंड* विनय वर्मा ने इंटरनेट से ट्यूटोरियल देखकर आईईडी तैयार किया था।। उसका मकसद अपनी पूर्व प्रेमिका के पति अफसार खान की हत्या करना था।। विनय इस साजिश में अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ कई सहयोगी जुड़े थे।। किसी ने फाइनेंस का इंतजाम किया, किसी ने जिलेटिन सप्लाई किया, तो किसी ने फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो तैयार कराया।।
*जांच में खुलासा हुआ कि बम में इस्तेमाल जिलेटिन दुर्ग जिले की खदानों से अवैध रूप से लाया गया था* पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से 60 जिलेटिन स्टिक और दो डिटोनेटर भी जब्त किए।।पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता करार दिया।। उनके अनुसार, “यह केवल हत्या की साजिश को नाकाम करने की बात नहीं है, बल्कि अवैध विस्फोटक आपूर्ति के नेटवर्क का पर्दाफाश भी है” सभी सात आरोपियों पर हत्या की साजिश, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।।
*केसीजी जिले के गंडई की वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया*
गंडई की इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।। लोग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे कि एक सनकी आशिक अपनी दीवानगी में इतना आगे बढ़ सकता है,कि तोहफे के नाम पर मौत का पैकेट भेज दे।। *गिरफ्तार आरोपी के नाम*
ये आरोपी जिनमे 1.विनय वर्मा, पिता गुपेन्द्र वर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी कुसमी, थाना खैरागढ़, जिला KCG, 2.परमेंश्वर वर्मा, पिता जीवन वर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी चीचा, थाना लिटिया, जिला दुर्ग, 3.गोपाल वर्मा, पिता महा सिंग वर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी कुसमी, थाना खैरागढ़, जिला KCG, 4.घासीराम वर्मा, पिता लक्ष्मणलाल वर्मा, उम्र 46 वर्ष, निवासी केसला, थाना खैरागढ़, जिला KCG, 5.दिलीप धिमर पिता सुदामा धिमर उम्र 38 वर्ष, निवासी मात्रा, थाना नंदिनी नगर अहिवारा, जिला दुर्ग,
6.गोपाल खेलवार उर्फ गोपाल खेलवार, पिता संतोष खेलवार, निवासी पथरिया, थाना नंदिनी नगर अहिवारा, जिला दुर्ग,
7.खिलेश पिता प्रहलाद वर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी बाज़ार अतरिया, थाना खैरागढ़, जिला KCG, को गिरफ़्तार कर लिया गया |
*बरामद सामग्री*
2किलो आईईडी (स्पीकर में छिपा हुआ),60 जेलाटिन स्टिक,2 डिटोनेटर,फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो और पता लिखी हुई सामग्री, सभी आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता विस्फोटक अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी विधिक कार्रवाई की जाएगी जो अवैध रूप से विस्फोटक के व्यापार और डायवर्जन में संलिप्त पाए जाएंगे।।