रिपोर्टर पवन साहू
शहर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ स्वच्छता दीदियों को मिला रोजगार-कलेक्टर
धमतरी/ कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर शहर को स्वच्छ बनाने में जुटी स्वच्छता दीदियों के लिए इंडोर स्टेडियम में स्वास्थ्य परीक्षण एवं परिचय समेल्लन का आयोजन किया। कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि स्वच्छता का महत्ता को बहुत कम लोग समझते हैं। शहर को स्वच्छ रखने में स्वच्छता दीदियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्वच्छता दीदी द्वारा की जा रही कचरा प्रबंधन के माध्यम से शहर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ स्वच्छता दीदियों की मानदेय के अतिरिक्त अपशिष्ट पदार्थों से समूह के सदस्यों की अतिरिक्त आय को बढ़ाना भी जरूरी है। इसके लिए दीदियों को कचरा प्रबंधन में अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। साथ ही सोर्स सेग्रीगेशन के लिए नागरिकों को गीला-सूखा कचरा को अलग-अलग रखने हेतु जागरूक करना भी जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि शहर हमारा, कचरा भी हमारा और हमें ही प्रबंधन करने की जरूरत है, कचरा को आय का साधन मानते हुए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने परिसर में उपस्थित एसएलआरएम व स्वच्छता मिशन से संबंधित महिला समूह की सदस्यों (स्वच्छता दीदी) से परिचर्चा कर उनकी समस्या से ही अवगत हुई। इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, अपर कलेक्टर जीएस मरकाम, आयुक्त विनय कुमार, एसडीएम विभोर अग्रवाल, उपायुक्त पीसी सार्वा, डिप्टी कलेक्टर तेजपाल ध्रुव, कार्यपालन अभियंता विजय खलखो भी उपस्थित थे। परिचर्चा के दौरान शशि बारले, मधु देवांगन, ईश्वरी देवांगन, जीतेश्वेरी साहू, कविता मरकाम, लक्ष्मी ध्रुव ने बताया कि स्वच्छता कार्य में लगने से परिवार के आय के साधन बढ़ाकर आर्थिक मदद मिली है एवम परिवार चलाने, बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में कारगर साबित हुआ है। जिसके लिए हम प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करते है, साथ ही दीदियों से कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या एवं मांग भी रखा गया।
शासन के अन्य योजानो का लाभ लेने लगाएं गए थे कैंप
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने स्वच्छता दीदियों के लिए शासन द्वारा संचालित अन्य महत्वकांक्षी योजना जैसे आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने शिविर लगवाया जहां उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ लेने स्वच्छता दीदियो से कहा गया ।
कलेक्टर ने नागरिकों को गीला-सूखा कचरा अलग-अलग प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करने पर दिया जोर
इसके लिए सफाई दरोगा की भी सहयोग की बात कही। कचरा प्रबंधन के लिए एसएलआरएम सेंटर में प्रतिदिन गीला-सूखा कचरा के साथ-साथ अन्य सामग्रियों की छटाई उसी दिन किया जाना है। साथ ही सुबह 7:00 बजे से कर्तव्य स्थल में उपस्थिति देते हुए जल्द से जल्द कचरा प्रबंधन को समाप्त करने का प्रयास किया जाना चाहिए। सेंटर की व्यवस्थाओं और समस्याओं का निराकरण के लिए समूह के सदस्य आपस में मिलकर करें। एसएलआरएम सेंटर की स्थापना के उद्देश्य को पूरा करने के लिए मेहनत होना चाहिए। प्रशासन एवं स्वच्छता दीदी के सहयोग से ही शहर को स्वच्छ रखना है।
सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली स्वच्छता दीदियों का किया गया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ट कार्य कर रही स्वच्छता दीदी पूजा साहू,गायत्री बंजारे,ममता दीवान,दसोदा पटेल,रेखा ढीमर,गंगा यादव,वर्षा रात्रि,ईश्वरी पटेल,सतीश्वरी लहरें,ललिता ध्रुव को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।