आज दिनांक 29.01.2024 को कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के.मंडल के निर्देशानुसार इंडोर स्टेडियम आमातालाब धमतरी में स्वास्थ्य मितान हेल्थ कैंप का आयोजन राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा आयोजित किया गया। जहां 182 स्वच्छता कर्मियों को मेडिकल कीट प्रदान किया गया, साथ ही सभी 182 स्वच्छता कर्मियों का बी.पी. शुगर, सिकलसेल, लेप्रोसी, टी.बी, Cervical एवं ब्रेस्ट कैंसर का स्वास्थ्य जॉच किया गया। जिसमें से 30 मरीज बी.पी. के, शुगर, 07 मरीज, लेप्रोसी, 01 मरीज, 02 मरीज सिकलसेल, 02 मरीज टी.बी. के पाये गये तथा 02 मरीजो को Cervical एवं ब्रेस्ट कैंसर के उच्च स्तरीय चेकअप किये जाने हेतु शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ईतवारी बाजार धमतरी में रेफर किया गया, साथ ही 10 स्वच्छता कर्मियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।