धमतरी/ नगर निगम धमतरी द्वारा गणेश उत्सव के समापन अवसर पर होने वाले गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई थी। निगम प्रशासन ने बड़े प्रतिमाओं के सुरक्षित एवं व्यवस्थित विसर्जन के लिए रुद्री घाट पर क्रेन की विशेष व्यवस्था की है। वहीं शहर के विभिन्न वार्डों से स्थापित छोटे गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु आमातालाब, बानिया तालाब एवं शीतला तालाब में विसर्जन स्थल चिन्हांकित किए गए थे जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। महापौर रामू रोहरा ने विसर्जन स्थल में पहुचकर श्रद्धालुवो का उत्साह वर्धन किया तथा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया।
छोटे पंडालों से प्रतिमाओं को सुरक्षित रूप से विसर्जन स्थल तक पहुंचाने के लिए निगम ने ट्रैक्टरों की व्यवस्था की थी। निगम द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि पूजा सामग्री के लिए अलग से कुंड बनाए जाएं, ताकि नदी एवं तालाबों का प्रदूषण रोका जा सके। विसर्जन स्थलों एवं मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किया गया, साथ ही सीसीटीवी कैमरों की निगरानी से सुरक्षा को और मजबूत किया।
विसर्जन स्थल एवं मार्गों पर स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सफाईकर्मी दल की तैनाती की गई है, जो तत्काल सफाई कार्य में जुटें रहे और कहीं भी कचरा नहीं होने दिया। चयनित मार्गों पर चुना छिड़काव एवं मार्किंग कर श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाया गया है। इसके अतिरिक्त निगम की स्वास्थ्य एवं स्वच्छता टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
आयुक्त प्रिया गोयल एवं उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी 24 घंटे सतर्क रहकर व्यवस्थाओं को संभालने का काम किया। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरछा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई, जिसके सहयोग के लिए नागरिकों से अपील भी की गई।
नगर निगम धमतरी का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुचारू व्यवस्था उपलब्ध कराना है, ताकि गणेश विसर्जन का आयोजन शांतिपूर्ण, भक्तिमय एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।