धमतरी 10 सितंबर 2025/कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में बीते दिनों कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय एवं सिटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने आरसेटी में संचालित ट्रेडों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि दिव्यांग जनों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल रिपेयरिंग तथा ग्रामीण महिलाओं के लिए पशु सखी प्रशिक्षण आयोजित किया जाए। उन्होंने युवाओं के लिए इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटी पार्लर, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और ब्लॉगिंग जैसे कोर्स को बेहतर प्रशिक्षण स्वरूप उपलब्ध कराने पर जोर दिया, ताकि युवा इसे आजीविका के रूप में विकसित कर सकें।
कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद हितग्राहियों को पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई में पंजीकृत कराया जाए, ताकि योजना का लाभ मिल सके। साथ ही संचालित कोर्सों की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे युवा ग्रुप में भी साझा करने को कहा।
उन्होंने नगरी एवं मगरलोड क्षेत्र में बकरी पालन प्रशिक्षण की नई बैच शुरू करने के निर्देश भी दिए। बैठक में आईसेटी के एजेंडा जैसे प्रथम तिमाही की प्रगति, प्रशिक्षण व्यय, लंबित बिल भुगतान एवं बड़ौदा आरसेटी के सौंदर्यीकरण पर चर्चा एवं अनुमोदन किया गया।
बैठक में एलबीएम इंदर चंद केलवानी, निदेशक आईसेटी सामल, सहायक संचालक कौशल विकास शैलेंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि
प्रशिक्षण का उद्देश्य केवल कौशल विकास तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर आजीविका से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। यदि प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण होगा तो लाभार्थी इसे अपने व्यवसाय में बदलकर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगे।”