ताइवान भूकंप 2025: बुधवार सुबह ताइवान में तेज भूकंप के झटकों से हड़कंप मच गया। राजधानी ताइपे में अलार्म बजने लगे। केंद्रीय मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई। गनीमत यह रही कि झटके कुछ सेकंड तक ही महसूस हुए। वहीं, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 5.0 बताई और केंद्र को यिलान से लगभग 21 किलोमीटर दूर, 69 किलोमीटर गहराई में बताया।
इससे पहले, 28 मार्च को थाईलैंड और म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। अब तक 3600 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 5017 लोग घायल हुए हैं। 160 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं। बचाव अभियान में 20 देशों के 1738 कर्मियों ने मदद की थी, जिन्होंने 653 लोगों को जीवित बाहर निकाला।
भूकंप के दौरान क्या करें?
- अगर आप घर के अंदर हैं, तो जमीन पर झुकें, किसी मजबूत मेज या फर्नीचर के नीचे छिपें और वहीं रुकें जब तक झटके न रुक जाएं।
- बाहर हों तो, खुले क्षेत्र में रुकें, बिल्डिंग, पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें।
- वाहन में हों, तो सुरक्षित जगह पर वाहन रोकें और वहीं अंदर रुकें। ओवरब्रिज या पेड़ों के नीचे न रुकें।