बालोद :–रमजान के रोज़े के बाद खुशी का इजहार करने ईद का त्योहार मुस्लिम समुदाय के द्वारा खुशनुमा माहौल मे मनाया गया |
ईदगाह में जामा मस्जिद के पेश ईमाम मोहम्मद शकील चिस्ती ने कहा कि यह गरीब, यतीम सारे लोगों की ईद होती है, आज अल्लाह की बारगाह में मांगने का दिन है,आज शुकराना अदा करने और खुशी मनाने का दिन है, कोई गरीब इंसान है,उसकी मदद करने का दिन है, कोई गरीब हो और उसके तन में कपड़ा ना हो तो अमीरों को चाहिए कि उसकी खुशी के लिए कपड़े का इंतजाम करें|
हाफ़िज़ शकील चिस्ती ने कहा की रमज़ान का रोज़ा ईद का तोहफा है, उसके रोज़े बारगाहे इलाही में मकबूल होते हैं, उसके लिए ईद है| इस ईद के दिन सब एक जगह इकट्ठा होकर आपस में दिलों मे बसें नफरतों, हसद को ख़त्म कर भाई -भाई का रिश्ता बनाकर एक दूसरे से गले मिले |
हमारे पैगम्बर ने आमनों शांति का पैगाम दिया है, गरीबों का ख्याल रखा है | ईद की नमाज़ अदा करने से पहले आप गरीबों की मदद करके आइए उनकी तकलीफो को दूर करके आइए उनकी मदद करिये ताकि वह भी ख़ुशी से त्यौहार मना सकें | ईद की नमाज के बाद उन्होंने प्रदेश व हिंदुस्तान की तरक्की, अमन,भाईचारा, शांति के लिए दुआएं की|
ईद उल फितर पर छोटे बड़े बुजुर्ग सभी नए वस्त्र पहन कर ईदगाह पहुंचे नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी,नमाज अदा करने के बाद कब्रिस्तान जाकर अपने मरहूम के लिए परवर दिगार से मग़ फेरत के लिए दुआएं की, यह त्योहार मीठी ईद के नाम से भी जानी जाती है!
*खिदमते खल्क के तहत*
*मेमेंटो देकर नवाज़ा गया*
मुस्लिम समाज से मजीद शेख, हुसैन बाबा, आदिल अमान, अतहर बख्श, गुलाम मोईनुद्दीन, बबलू भाई, अल्ताफ तिगाला, इस्माइल खान, मो जुनैद कुरैशी, अमजद खान,जावेद तिगाला, अहमद खान दादा भाई, शेख गुलाम, रहीम मोहम्मद, अख्तर रजा,शेख इमामुद्दीन, शेख नावेद, असफाक तिगाला,अल्ताफ तिगाला, इमरान खान, अतहर बक्श, समीर खान, ताहिर ताज़
इन सभी को ईद की नमाज के बाद इंतजामियाँ कमेटी बालोद की ओर से रमज़ान उल मुबारक के मौके पर समाज में रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम मे योगदान देने व समाजिक कार्यों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मेमेंटो देकर अध्यक्ष शाहिद अहमद खान,उपाध्यक्ष सईद तिगाला ने हौसला अफ़ज़ाई करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी|
कमाई का ढाई प्रतिशत हिस्सा गरीबों को देना जरूरी*
इस त्यौहार में मुस्लिम समुदाय के द्वारा अपनी कमाई का ढाई प्रतिशत हिस्सा गरीबों के लिए देना अनिवार्य है, जिसे ज़कात कहते हैं, इसका मकसद यह है कि गरीब मुस्लिम सभी इस पैसे से अपने बच्चे परिवार के साथ ईद मना सके|
ईद के इस मौके पर इंतजामियां कमेटी के शाहिद खान ने मुसलमानों को ईद की बधाई दी व कमेटी के विकास कार्य की जानकारी देते हुए पुलिस प्रशासन,नगरपालिका का आभार व्यक्त किया |
मुस्लिमों द्वारा ईद की नमाज अदा करने के बाद इंतजामियाँ कमेटी के अध्यक्ष शाहिद खान उपाध्यक्ष शकील तिगाला व कमेटी के पदाधिकारीयों व मुस्लिम समुदाय के लोंगो से
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी उनके पति संतोष चौधरी पार्षद प्रीतम यादव,बंटी शर्मा व जनप्रतिनिधियों ने ईदगाह स्थित कब्रिस्तान आकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से मुलाक़ात कर उन्हें ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी |