बालोद:– अरिहंत एकेडमी, बालोद में रथ यात्रा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया।
रथ यात्रा का शुभारंभ विद्यालय परिसर में स्थित मंदिर के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके पश्चात भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा छात्रो द्वारा निर्मित रथ में पूरे विद्यालय परिसर में बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली गई। छात्र-छात्राओं ने भजन, नृत्य एवं झांकियों के माध्यम से इस पर्व की गरिमा को बढ़ाया।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ प्रदीप जैन ने अपने संदेश में कहा कि -“ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों में भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के प्रति आस्था और सम्मान की भावना जागृत होती है।
“प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा -“रथ यात्रा एक आध्यात्मिक यात्रा है, जो जीवन में समर्पण, सेवा और विश्वास का प्रतीक है। विद्यालय का प्रयास रहेगा कि छात्रों को ऐसी सांस्कृतिक धरोहरों से लगातार जोड़ा जाए।”
विद्यालय के डायरेक्टरों ने इस पावन अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि “अरिहंत एकेडमी न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों को भी समान रूप से महत्व देता है।”कार्यक्रम का समापन ग़ज़ामूँग प्रसाद वितरण के साथ हुआ।