➡️ साइबर जागरूकता, नशामुक्ति अभियान एवं महिला बाल संबंधी अपराध और उनसे बचाव हेतु छात्र/छात्राओ को किया गया जागरूक।
➡️ नशा के दुष्प्रभाव से अवगत कर नशा से दूर रहने जिले के स्टूडेंट्स को दिलाई गई नशामुक्ति शपथ।
➡️ स्कूली बच्चों को गुड टच, बैड टच के बारे में बताकर अपराधिक तत्वों से सतर्क रहने तथा अपने परिजनो एवं पुलिस को ऐसी घटनाओं की तत्काल सूचना देने हेतु उचित सुझाव दिया गयाl
➡️ ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, सोशल मीडिया संबंधित अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाकर www.cybercrime.gov.in एवं टोलफ्री नंबर 1930 शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया।
बालोद:- आज पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में बालोद जिले के समस्त थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में बालोद पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओ को वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई एवं मोबाईल के जरीये अज्ञात व्यक्ति द्वारा पर्सनल डिटेल जैसे- ओ.टी.पी., बैंक अकाउंट नंबर, ए.टी. एम. कार्ड नंबर, अन्य डिटेल मांगने पर साझा नहीं करने, साथ ही साथ फ्राड कॉल धारक से सर्तक रहने हेतु, आनलाईन फ्राड जैसे बिजली बिल ऑनलाईन भुगतान, फोन पे, गुगल पे, पेटीएम में कैश बैक ऑफर, टावर लगाने के नाम पर, केबीसी लॉटरी लगने के नाम पर ठगी, लोन एप्स साइट, सोशल मीडिया ऐप्स फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने की जानकारी दी गई।
साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नं. 1930 पर कॉल करे या लिंक www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करने हेतु बताया गया। महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध एवं संरक्षण के बारे में जानकारी देकर उनके अधिकारों से भी रूबरू कराया गया ।साथ ही स्कूली बच्चों को अपराधिक तत्वों द्वारा होने वाली गतिविधि से सतर्क रहने, गुड टच बैड टच के बारे में बताया गया, बैड टच के असहजता से सजग रहकर ऐसी कृत्य घटना की सूचना तुरंत अपने परिजन एवं पुलिस को देने हेतु बालोद पुलिस द्वारा बच्चों को भयमुक्त करा उचित सुझाव दिया गया।
जिले के स्कूली छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए नशा से दूर रहने, नशे के कारण होने वाले अपराध एवं सड़क दुर्घटनाओं के बारे में बताया गया। नशा के दुष्प्रभाव से अवगत कर नशा से दूर रहने जिले के स्टूडेंट्स को नशामुक्ति शपथ दिलाई गई |
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यम स्कूल झलमला के विद्यार्थियों को एसडीओपी देवांश राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी बालोद श्री शिशुपाल सिन्हा एवं महिला सेल प्रभारी श्रीमती सीता गोस्वामी के द्वारा उक्त जागरूकता अभियान के तहत
जानकारी साझा कर जागरूक किया गया बालोद जिले की सभी थाना चौकी क्षेत्र में स्कूलों में यह कार्यक्रम आज कराया गया है lइस दौरान स्कूल के प्राचार्य ,शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उक्त जानकारी प्राप्त कर उत्साहित नजर आए l