केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के जन्मदिवस पर रोपे गए फलदार छायादार पौधे
बालोद :– “एक पेड़ माँ के नाम” एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। “एक पेड़ माँ के नाम” का हिस्सा बनें और अपनी माँ के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने के लिए एक पेड़ लगाएँ।
उक्त संदेश प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी का है जो भारतीय नागरिकों को दिया है | इस संदेश को सार्थक बनाने के लिए बालोद नगर पालिका परिषद बालोद के वार्ड पार्षदों के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से “एक पेड माँ के नाम” अभियान के तहत केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के जन्मदिवस के पावन अवसर पर विशेष पौधारोपण का कार्यक्रम आमापारा वार्ड में आयोजित किया गया जिसमें वार्ड 13 एवं 14 की पार्षद श्रीमती सुनीता मनहर, श्रीमती आशा पटेल, भाजयुमो पूर्व जिला मंत्री रिंकू शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता घासु गंधर्व, छात्र नेता अभिन्न यादव, रजत जैन, निखिल सहित अन्य वार्ड-वासी उपस्थित थे |
इस अवसर पर वार्ड पार्षदों ने कहा कि आने वाले बारिश में वार्ड में अन्य जगहों पर सभी के सहयोग से और भी पौधे सुरक्षा जाली के साथ लगाए जाएंगे ताकि आने वाले समय मे वार्ड में हरियाली बनी रहे और पर्यावरण शुद्ध हो सके |
इस कार्यक्रम को वार्ड के लोगो को जागरूक कर किया जाएगा ताकि हर पौधे को वृक्ष बनाने उनका सहयोग मिल सके ।
वहीं पार्षदों ने जल संरक्षण हेतू भी लोगो को जागरूक करने की दिशा में वार्ड में बन रहे नए मकानों में सोखता गड्डा कर छतों के पानी को वाटर हार्वेस्टिंग कर जल संरक्षण करने हेतू निवेदन भी किया जाएगा ताकि जल संरक्षण की दिशा में एक कदम बढ़ाकर इस अभियान को सार्थक बना सकेंगे |