कांग्रेस पार्टी ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ताजा रिपोर्ट के हवाले से मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी का आरोप है कि केंद्र की नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बादी की ओर धकेल दिया है और प्रति व्यक्ति कर्ज़ दो साल में 90 हजार रुपए से बढ़कर 4.8 लाख रुपए तक पहुंच गया है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अच्छे दिन का कर्ज़! मोदी सरकार ने पिछले 11 सालों में अर्थव्यवस्था का बंटाधार कर दिया है। नीतियां केवल पूंजीपतियों के लिए बनाई गईं, जबकि आम जनता महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही है।”
रमेश ने कहा कि जनता की आमदनी का 25.7% हिस्सा अब सिर्फ कर्ज़ चुकाने में जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि सबसे अधिक 55% कर्ज़ क्रेडिट कार्ड, मोबाइल ईएमआई और अन्य उपभोक्ता ऋण के रूप में लिया जा रहा है, जो संकेत देता है कि आम लोग अपनी दैनिक ज़रूरतें पूरी करने के लिए कर्ज़ लेने को मजबूर हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि असुरक्षित कर्ज़ 25% पार कर चुका है और विदेशी कर्ज़ मार्च 2025 तक 736.3 अरब डॉलर पहुंच गया है, जो बीते साल से 10% अधिक है।