“बालोद में रेडक्रॉस बैठक संपन्न”
“रेडक्रॉस गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा”
बालोद :–भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बालोद के प्रबंध समिति की बैठक दिनांक को जिला अस्पताल बालोद में आदरणीय कलेक्टर मैडम दिव्या उमेश मिश्रा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें सदस्यता अभियान पर चर्चा पर अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा सुझाव आया कि सभी सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, अनुविभागीय अधिकारियों, सभी पंचायत प्रतिनिधियों को रेडक्रास सदस्यता दिलाने पर जोर दिया गया। अध्यक्ष द्वारा प्रत्येक कार्य के लिए अलग से अनुमानित बजट बनाकर प्रस्तुत करने का सुझाव दिया गया। प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रत्येक महाविद्यालय, स्कूलों एवं दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में जहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती है। ऐसे जगहों पर प्रशिक्षण दिये जाने हेतु जिला संगठक को आदेशित किया गया। जूनियर रेडक्रॉस के अंतर्गत जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाआओ का पंजीयन कराने पर जोर दिया गया,और डीईओ,और सभी बीईओ को आत्मानंद स्कूल को भी रेडक्रास की गतिविधियों से जोड़ने की सलाह दी गई। रेडक्रास की गतिविधियां बढ़ाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास द्वारा छोटी-छोटी गतिविधियों से रेडक्रॉस को जन जन तक पहुंचाने हेतु सुझाव दिया गया। साथ ही कोई भी संस्था सीएमएचओ बालोद के अनुमति बिना कहीं भी रक्तदान शिविर नहीं लगाने का निर्देश दिया गया । जिला स्तरीय मेगा स्वास्थ्य शिविर रेडक्रास के बैनर तले सार्वजनिक उपक्रमों के साथ मिलकर आयोजित करने का सुझाव प्राप्त हुआ। सी.एस. आर और रेडक्रास की बैठक करने की बात कही गई, सदस्यो द्वारा रेडक्रास के साथ क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले संस्था ,कॉलेज एवं काउंसलर को पुरस्कृत करने को कहा गया।प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को हाइजीन ,पाक्सो, सड़क सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा व साइबर क्राइम की जानकारी हेतु बीईओ,व डीईओ के माध्यम से स्कूलों को दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।राज्य चेयरमेन तोमन साहु ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर जागरूकता की कमी के कारण हम कैंसर के शिकार हो जाते हैं जिससे बचने के लिए सभी को कैंसर जागरूकता कार्यक्रम चलाने की सलाह दिया गया।
ज़िला चेयरमेन डॉक्टर प्रदीप जैन ने टी.बी मुक्त भारत अभियान के तहत सभी को निक्षय मित्र बनने एवं रक्तदान हेतु वेबसाइट बनाने की बात कही। रेडक्रास अध्यक्ष ने प्रबंध समिति के सभी सदस्यों के लिए आई कार्ड व डोनेशन व सदस्यता अभियान के लिए क्यूआर कोड सभी जगह पर चस्पा करने हेतु सुझाव प्राप्त हुआ। आज विभिन्न समिति के तहत वित्त समिति ,जूनियर रेडक्रास उप समिति , यूथरेडक्रास उप समिति , स्वास्थ्य समिति ,आपदा प्रबंधन समिति, सेंट जॉन एंबुलेंस समिति का गठन किया गया। बैठक के अंत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सचिव श्री डा.जे.एल. उइके द्वारा आए हुए सभी सदस्यों का आभार प्रदर्शन किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई ।

इस बैठक में प्रमुख रूप से कलेक्टर बालोद एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा , राज्य चेयरमैन तोमन साहू, एसडीएम नूतन कंवर, जिला चेयरमेन डॉ.प्रदीप जैन, सिविल सर्जन श्री माली, जिला उपसभापति कमला वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष रूप नारायण देशमुख, कमलेश सोनी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बालोद, डॉ अजय साहू , डीईओ योगदास साहू,समस्त विकासखंड के शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग,आरटीओ अधिकारी,,डॉ जे.के खलको प्राचार्य महाविद्यालय बालोद, दिनेश तापड़िया ,अकबर तिगाला,शरद ठाकुर ,अश्विन बारले, एनुका सार्वा, राधा कौशिक, राकेश द्विवेदी, अंचल प्रकाश साहू, किशोर मेहरा खेल अधिकारी,चंद्रशेखर पवार, भेखराम साहू, रघुनंदन गंगबेर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।