प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घाना यात्रा के बीच कांग्रेस पार्टी ने अफ्रीका के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों की याद दिलाते हुए तीखा राजनीतिक संदेश दिया। पार्टी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और घाना के पूर्व राष्ट्रपति क्वामे नक्रूमा के गहरे रिश्तों को प्रमुखता से उठाया।
पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा पर हैं, जिसमें वह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के साथ-साथ घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया का दौरा कर रहे हैं। मोदी ने रवाना होते वक्त कहा कि भारत ब्रिक्स को उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग का एक महत्वपूर्ण मंच मानता है।
इसी बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा। उन्होंने लिखा, “सुपर प्रीमियम फ़्रीक्वेंट फ़्लायर प्रधानमंत्री आज घाना में हैं। 60 के दशक में क्वामे नक्रूमा अफ्रीकी राजनीति के प्रमुख चेहरा थे और उनका नेहरू जी से गहरा संबंध था, जो 1957 में घाना की आज़ादी से पहले से ही मजबूत था।”
रमेश ने आगे बताया कि घाना की राजधानी अकरा में ‘इंडिया हाउस’ स्थित है, जो नेहरू जी के नाम पर बनी सड़क पर है। वहीं, नई दिल्ली के डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में एक प्रमुख सड़क का नाम ‘क्वामे नक्रूमा मार्ग’ रखा गया है, जो दोनों नेताओं के बीच संबंधों का प्रतीक है।