भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 24 रन से जीत हासिल की। ब्रिस्टल में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और 5 मैचों की सीरीज में बढ़त मजबूत कर ली।
इस मुकाबले की सबसे बड़ी चर्चा मंधाना-शेफाली की जोड़ी रही, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा अब महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाली जोड़ी बन गई हैं। दोनों ने अब तक 2726 रन की साझेदारी कर ली है, जो ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली और बेथ मूनी (2720 रन) की जोड़ी को पछाड़कर सबसे ऊपर है।
तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स और सोफी डिवाइन की जोड़ी है, जिन्होंने मिलकर 2556 रन बनाए हैं। चौथे और पांचवें पायदान पर यूएई की ओर से ईशा ओझा-तीर्था सतीश (1985 रन) और कविशा ईगोडागे-ईशा ओझा (1976 रन) की जोड़ियां हैं।
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन बनाए। शुरुआती झटकों के बाद जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर ने शानदार वापसी करवाई। जेमिमा ने 41 गेंदों में 63 रन (1 छक्का, 9 चौके) की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि चौथे विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 93 रन की साझेदारी की।
इस जीत और रिकॉर्ड साझेदारी ने भारतीय महिला क्रिकेट को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है, और मंधाना-शेफाली की जोड़ी अब इतिहास में दर्ज हो चुकी है।