हापुड़ सड़क हादसा बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना के रूप में सामने आया, जिसमें एक ही बाइक पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा थाना हाफिजपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग गुलावठी के मिठ्ठेपुर गांव से स्विमिंग कर लौट रहे थे, तभी रात करीब साढ़े दस बजे यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही सभी की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दानिश (36), महिरा (6), समायरा (5), समर (8), और माहिम (8) के रूप में हुई है। पांचों एक ही परिवार से हैं और एक ही बाइक पर सवार थे।
घटना के तुरंत बाद घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।
एसएचओ आशीष पुंडीर के अनुसार, बाइक चला रहे दानिश के नशे में होने की आशंका जताई गई है, जिसके कारण वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
फिलहाल पुलिस टीम मौके की जांच कर रही है और अज्ञात कैंटर वाहन की तलाश जारी है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है और परिवार में कोहराम मच गया है।