रायपुर : राजधानी रायपुर में पुलिस प्रशासनिक स्तर पर एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। एसएसपी लाल उमेद सिंह ने 27 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। इस बदलाव में कुछ निरीक्षकों को रक्षित केंद्र से थानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं कुछ वर्तमान थाना प्रभारियों को यातायात विभाग में भेजा गया है।
यह प्रशासनिक निर्णय पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी और चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। तबादला सूची में शामिल अधिकारियों को जल्द नई जिम्मेदारियां संभालने के निर्देश दिए गए हैं।