दुर्ग : जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक युवक से 41 लाख 52 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी साहिल सिंगला को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को ट्रेडिंग एजेंट बताकर पीड़ित को निवेश पर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देता था।
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि विद्युत नगर निवासी मयंक पुरी गोस्वामी ने 27 मई 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी। मयंक ने बताया कि 16 से 21 मई के बीच एक अनजान व्यक्ति ने उसे फर्जी ट्रेडिंग लिंक भेजकर रकम निवेश करने के लिए उकसाया। झांसे में आकर पीड़ित ने आईसीआईसीआई बैंक से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक खाते में कई बार में कुल 41.52 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
आरोपी ने फर्जी कंपनी के नाम पर की ठगी
पुलिस जांच में सामने आया कि दुर्गा इंटरप्राइजेस नामक जिस फर्म के खाते में पैसे भेजे गए, वह साहिल सिंगला के नाम पर पंजीकृत थी। मौके पर जांच में पाया गया कि फर्म मात्र कागजों में थी, और उसका कोई वास्तविक कारोबार नहीं था।
देशभर में दर्ज हैं 12 साइबर फ्रॉड केस
आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को करनाल (हरियाणा) भेजा गया, जहां उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया गया। पूछताछ में सामने आया कि साहिल सिंगला के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 12 साइबर ठगी के मामले पहले से दर्ज हैं।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब अन्य सहयोगियों की तलाश और डिजिटल सबूतों को इकट्ठा करने में जुटी है। अधिकारियों ने आम लोगों से साइबर ठगी से सतर्क रहने और किसी भी अनजान लिंक या निवेश प्रस्ताव से पहले पुलिस या साइबर सेल से संपर्क करने की अपील की है।