अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स का आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने इसे “कानूनी मांग” का जवाब बताते हुए देश में प्रतिबंधित किया है। यूजर्स जब इस अकाउंट को खोलने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें “खाता रोका गया है” (Account withheld) का मैसेज दिखाई देता है।
हालांकि, सरकारी सूत्रों का कहना है कि इस मामले में कोई नई कानूनी मांग नहीं की गई है। इससे यह सवाल उठता है कि आखिर X ने किस आधार पर यह कदम उठाया। एलन मस्क के स्वामित्व वाले X से अब इस निर्णय पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान रॉयटर्स समेत सैकड़ों सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक करने की मांग की गई थी। हाल ही में इन्हीं में से रॉयटर्स के अकाउंट को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया, जबकि पहले यह यूजर्स के लिए उपलब्ध था।
गौरतलब है कि रॉयटर्स के कुछ अन्य हैंडल्स जैसे Reuters Tech News, Reuters Fact Check, Reuters Asia और Reuters China अभी भी भारत में सक्रिय हैं। लेकिन मुख्य हैंडल और Reuters World भारत में यूजर्स के लिए अनुपलब्ध हो गए हैं।
X के हेल्प पेज के अनुसार, “देश द्वारा रोकी गई सामग्री” वह होती है जो स्थानीय कानूनों या अदालत के आदेश के अनुरूप ब्लॉक की जाती है।