“मिलादुन्नबी पर 60 यूनिट रक्तदान, थैलेसीमिया पीड़ित मासूमों के लिए उमड़ा जज्बा”
“ शिविर: में भाजपा–कांग्रेस नेताओं ने डोनर्स को किया सम्मानित”
बालोद :–ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन, जिला बालोद की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी थैलेसीमिया पीड़ित मासूम बच्चों की मदद के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए कुल 60 यूनिट रक्तदान किया।
रक्तदान करने वाले सभी डोनर्स को फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र और हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट किए गए। इस अवसर पर भाजपा नेता राकेश यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, ऑल इंडिया मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जाहिद अहमद खान तथा जामा मस्जिद बालोद के सदर मुतवल्ली शाहिद खान ने रक्तदाताओं को हेलमेट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि “आज के दौर में सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर लोगों की मौत सिर में चोट लगने की वजह से होती है। ऐसे में हेलमेट सुरक्षा के लिए अनिवार्य है, और इसी जागरूकता के संदेश को फैलाने के लिए यह पहल की गई है।”
इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भाजपा नेता राकेश यादव ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है, और थैलेसीमिया जैसे गंभीर रोग से पीड़ित मासूमों के लिए यह जीवनदायिनी साबित होता है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हीरवानी ने कहा कि समाज में जागरूकता फैलाकर ही हम दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को रोक सकते हैं। हेलमेट जैसे सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग हर किसी के जीवन की रक्षा करता है।
वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जाहिद अहमद खान ने कहा कि फाउंडेशन लगातार सामाजिक कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद हेतु इस तरह के शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर जामा मस्जिद बालोद के सदर मुतवल्ली शाहिद खान ने कहा कि मिलादुन्नबी का सही पैगाम इंसानियत और सेवा है। थैलेसीमिया जैसे रोग से पीड़ित मासूमों की मदद करना और रक्तदान करना वास्तव में उसी पैगाम पर अमल करना है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को इस नेक कार्य में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी वह चिकित्सा की टीम उपस्थित थी।
आदिल हामीद सिद्दीकी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
हाजी जाहिद अहमद खान दुर्ग संभाग अध्यक्ष अर्शिया आलम (हमशिरा ग्रुप) दुर्ग संभाग अध्यक्ष हसीना बेगम जिला अध्यक्ष हमशिरा ग्रुप अज़हर कुरैशी जिला अध्यक्ष बालोद रहीम मोहम्मद जिला सचिव संरक्षक- इस्माईल खान, हाजी सलीम तिगाला, अरमान अंसारी, जमील बख़्श हसनात सिद्दीकी (सोशल मीडिया प्रभारी)
पदाधिकारी एवं सदस्यगण : बशीर खान, हकीम ताज, रिजवान कुरैशी, कामरान खान, आवेश मेमन, निजामुद्दीन कुरैशी, वकार कुरैशी
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन जिला बालोद के सहयोग से सम्पन्न हुआ।