“बालोद पुलिस की बड़ी कामयाबी ”
बालोद :– पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने ओडिशा के भुवनेश्वर से चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर काली प्रसाद मिश्रा (39 वर्ष) को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी वर्ष 2016 से फरार था।
थाना बालोद में अपराध क्रमांक 609/2016 धारा 420, 467, 468, 471, 406 भादवि व चिटफंड प्रतिबंधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। आरोपी ने अधिक ब्याज देने का झांसा देकर जिले के निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की थी।
तकनीकी इनपुट और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भुवनेश्वर में कई दिन कैंप कर स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर बालोद लाया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह माइक्रो लीजिंग एंड फंडिंग लिमिटेड कंपनी का डायरेक्टर रहा है जो एम बी ए का कोर्स भी किया है और गिरफ्तारी से बचने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में छोटे-छोटे प्रोजेक्ट बनाकर जीवनयापन कर रहा था।
गिरफ्तारी में थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा, उपनिरीक्षक कमला यादव, साइबर सेल प्रभारी धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेंद्र सहित पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।
👉 पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के निवेशकों में न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।