बालोद : जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जामा मस्जिद बालोद की इंतजामिया कमेटी ने समाज सेवा और जनकल्याण की दिशा में कई सार्थक पहल की।
शुक्रवार को जामा मस्जिद ग्राउंड में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। उद्यांचल राजनांदगांव से आए नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों और उनकी टीम ने सुबह 10 बजे से जांच कार्य शुरू किया।
शिविर में मुस्लिम समाज के साथ ही अन्य समाज के लोगों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। कुल 78 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराकर लाभ प्राप्त किया। उपस्थित नागरिकों ने इस प्रयास की सराहना की।
इसी क्रम में एक दिन पूर्व श्रम विभाग द्वारा भी जामा मस्जिद परिसर में श्रमिक कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में मुस्लिम समाज के लोगों ने श्रम पंजीयन करवाया।
ये सभी आयोजन पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो ताआला वसल्लम के जन्मदिन (जश्ने ईद मिलादुन्नबी) के उपलक्ष्य में किए जा रहे हैं।
जामा मस्जिद बालोद के अध्यक्ष शाहिद अहमद खान और उनकी कमेटी ने इन कार्यक्रमों की सफलता में विशेष योगदान दिया।