डौण्डी :–( छत्तीसगढ़) बालोद जिले के अनर्गत कुसुमकसा में श्री राम चन्द्र जी के आदर्श चरित्र को सम्पूर्ण विश्व पटल पर अपनी महान लेखनी के माध्यम से रेखांकित करने वाले महान संत श्री गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्मोत्सव दिनांक 31 अगस्त को बड़े श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
यह आयोजन श्री मानस प्रतिष्ठान तहसील डौण्डी तथा समस्त ग्रामवासी ग्राम – कुसुमकसा के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम में तुलसीदास जी के जीवन चरित्र, कृतित्व एवं उनकी अमर रचना श्रीरामचरितमानस के माध्यम से समाज को दिए गए आध्यात्मिक और नैतिक संदेशों पर विचार-विमर्श होगा।
यह कार्यक्रम 31/08/25 रविवार समय – प्रातः 11 बजे से शाम 7 बजे तक
स्थान – शिव मंदिर प्रांगण कुसुमकसा में रखा गया है।
तुलसी मानस प्रतिष्ठान डौण्डी व समस्त ग्रामवासी कुसुमकसा आयोजन समिति ने ग्रामवासियों एवं क्षेत्रीय श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।
कार्यक्रम के उद्घाटन बेला के आमंत्रित अतिथिगण में
मुख्य अतिथि जगदीश देशमुख जी (अध्यक्ष श्रीतुलसी मानस प्रतिष्ठान छ.ग.)अध्यक्षता श्रीमती बेद बाई पिस्दा जी (सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा) अतिविशिष्ट अतिथि सीताराम साहू “श्याम” जी (प्रदेश प्रवक्ता श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छ.ग.)
विशिष्ट अतिथि श्रीमती मंजू संजय बैस जी (जनपद सदस्य डौण्डी)
विशिष्ट अतिथि श्रीमती गिरिजादेवी शर्मा जी (मानस कोकिला)
विशेष अतिथि
श्री लिलार सिन्हा जी (जिला अध्यक्ष श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान जि. बालोद) त्रेता चन्द्राकर (मानस मर्मज्ञ)
बलराम साहू जी (मानस मर्मज्ञ) सी. बी. साहू जी (सेवानिवृत व्याख्याता, बालोद)
बी. आर. बेलसर जी (जिला कार्यकारी सदस्य)
निरंजन साहू जी (जिला इकाई अध्यक्ष, बालोद)होंगें
इस महोत्सव के मंगलाचरण व मानस प्रवक्ता में प्रमुख रूप से
श्री राम राग मानस परिवार, दल्ली राजहरा
श्री राम मानस मंडली, खलारी
श्री महेश्वर मानस मंडली, चिपरा
श्री जगदीश यादव जी, व्याख्याकार खलारी
श्री विष्णु सोरी जी, व्याख्याकार श्री तुलसी मानस मंडली तरौद
श्री पहाड़ सिंह साहू जी, व्याख्याकार श्री निकेतन मानस मंडली नेवारी खुर्द
श्री रोहित देशमुख जी, व्याख्याकार श्री राम मानस मंडली पापरा, बालोद
श्री भरत कौशिक जी, व्याख्याकार जय बजरंग मानस मंडली देवारभाट, बालोद
श्री बालराम राम साहू जी, व्याख्याकार श्री हरि ओम मानस मंडली धर्मी, गुण्डरदेही
श्री त्रेता चंद्राकर जी, व्याख्याता श्री वक्रतुण्ड मानस मंडली विनायकपुर, गुण्डरदेही
श्री लिलार सिन्हा जी, व्याख्याकार श्री कृष्ण मानस मंडली चैनगंज, गुण्डरदेही
श्री पुरुषोत्तम राजपूत जी, व्याख्याकार गुरुकृपा बाल संस्कार मानस मंडली, बालोद श्रीमती गिरिजा देवी शर्मा जी मानस कोकिला, मानस मर्मज्ञ की उपस्थिति रहेगी।
उक्त जानकारी पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस ने दी।