Aaj ka Panchang: आज वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. दिन शुक्रवार और तारीख 3 मई है. आज का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है. शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करने से उनका आशीर्वाद मिलता है. साथ ही आर्थिक समस्याएं भी दूर होती हैं.
जानिए आज का पंचांग
तारीखः 3 मई
वारः शुक्रवार
तिथिः दशमी (रात 11.25 बजे तक इसके बाद एकादशी तिथि)
मासः वैशाख
पक्षः कृष्ण
नक्षत्रः शतभिषा (रात 12.06 बजे तक इसके बाद पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र)
करणः विष्टि (सुबह 9.21 बजे तक इसके बाद बालव करण)
योगः ब्रह्म योग (दोपहर 2.19 बजे तक इसके बाद ऐंद्र योग)
चंद्रमा का दिन-रात कुंभ राशि में संचरण
सूर्योदयः सुबह 5.38 बजे
सूर्यास्तः शाम 6.57 बजे तक
दिशाशूलः पश्चिम
विक्रमी संवतः 2080
शक संवतः 1945 शोभकृत
चन्द्रबल और ताराबल
ताराबलः अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद
चन्द्रबलः मेष, वृषभ, सिंह, कन्या, धनु, कुम्भ
आज का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4.13 बजे से 4.56 बजे तक रहेगा. विजय मुहूर्त दोपहर 2.31 बजे से 3.25 बजे तक रहेगा. इसके अलावा गोधूलि बेला शाम 6.56 बजे से 7.18 बजे तक रहेगी. वहीं अमृत काल सुबह 7.18 बजे से 8.58 बजे तक रहेगा. निशीथ काल आधी रात 11.56 से 12.39 बजे तक रहेगा.
आज का अशुभ मुहूर्त
ADVERTISEMENT
आज राहुकाल सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक रहेगा. यमगंड दोपहर 3.30 बजे से 4.30 बजे तक रहेगा. गुलिक काल सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक रहेगा. इसी तरह दुर्मुहूर्त काल सुबह 8.18 बजे से 9.12 बजे तक रहेगा. इसके बाद दोपहर 12.45 बजे से 1.38 बजे तक रहेगा. भद्रा काल दोपहर 12.40 बजे से 11.24 तक रहेगा.