क्षेत्र के गौरी बाजार-हाटा मार्ग पर रामपुर गांव के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों द्वारा किया जा रहा स्टंट दूसरी बाइक पर सवार लोगों के लिए हादसे का कारण बन गया। इसमें युवती, महिला व एक युवक ट्रक के नीचे आ गए, जिससे युवती की मौत हो गई और महिला व उसका बेटा घायल हो गए।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। युवकों की तलाश की जा रही है। क्षेत्र के सोहसा गांव निवासी युवक अमित अपनी बहन रागिनी व मां ममता को लेकर मोटरसाइकिल से गौरी बाजार जा रहा था।
हाटा मार्ग पर रामपुर के पास पहुंचा था कि एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक सड़क पर स्टंट करते आ रहे थे। इन्होंने अमित की बाइक में ठोकर मार दी। जिससे वह तीनों गिर गए। इसी बीच बगल से गुजर रहे ट्रक के चपेट में आ गए। जिसमें रागिनी और ममता के पैर पर गंभीर चोट आई।
वहीं, अमित भी घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। यहां रागिनी की मौत हो गई और ममता की स्थिति गंभीर है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। दूसरी ओर भाई अमित को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रागिनी के शादी की बात चल रही थी। सोमवार को लोग उसे देखने वाले आने वाले थे।