जिला प्रवक्ता ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग
मनेंद्रगढ़। भाजपा की सरकार में शहर में धड़ले से सट्टा और दारू के अवैद्य धंधे फल फूल रहे है जिस पर कार्यवाही करने कांग्रेस नेता सौरव मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।
ज्ञात हो कि शहर में भारतीय जनता पार्टी के सरकार आने के बाद से लगातार सट्टा और दारू के अवैध धंधे फल फूल रहे हैं जिसके कारण न केवल शहर बल्कि पूरे जिले की युवा पीढ़ी इसके चपेट में आकर बर्बाद हो रही है और अपना जान भी गवा रही है इस बात की पुष्टि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता सुदर्शन अग्रवाल ने भी फेसबुक में पोस्ट डालकर स्वीकारा है उन्होंने पोस्ट कर लिखा है कि मनेंद्रगढ़ नगर और क्षेत्र में सट्टा और दारू के अवैद्य धंधे का जोर ? किन सत्ता के दलालों के संरक्षण में चल रहा है गोरख धंधा। विष्णु के सुराज में ये क्या हो रहा। जिले के सुपर पावर मौन क्यों ?
जिस फेसबुक पोस्ट को आधार बनाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखते हुए कहा कि शहर में लगातार अवैध कारोबार चल रहे जिसकी पुष्टि स्वयं भाजपा के वरिष्ठ नेता की कर रहे है मिश्रा ने पत्र में लिखा कि शहर में चल रहे सट्टा और दारू जैसे अवैध कारोबार पर रोक लगाने के साथ ही जिनके संरक्षण में कारोबार फल फूल रहा है उनपर उचित कार्यवाही किया जाए.
जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार में भाजपा नेताओं के ही संरक्षण में अवैध कारोबार फल फूल रहे हैं इस बात की पुष्टि स्वयं भाजपा नेता ही सोशल मीडिया में पोस्ट कर कर रहे हैं उसके बावजूद अवैध कारोबार करने वाले एवं उनका संरक्षण देने वाले लोगों पर अगर कार्यवाही नहीं होती है तो स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी शहर के युवाओं को इन अवैध धंधों के दलदल में धकेलना चाहती है।