बालोद :– जैन श्री संघ ने उदयाचल चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आई केम्प का आयोजन महावीर भवन में किया गया। जिसमे मरीजों की जांच की गई।
शिविर का उदघाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी के द्वारा किया किया गया। इस अवसर पर श्रीमती चौधरी ने कहा कि जैन समाज एक सेवा भावी समाज है,जो मानवता के कार्यो में अग्रणी रहता है,जो कि हम सभी के लिए एक प्रेरणा है,। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सबके लिए आवश्यक है,इसे ही ध्यान में रखकर नेत्र शिविर लगाया गया है और आगे नेत्र की जांच नियमित हो सके इनके लिए उदयाचल संस्था के सहयोग से यहां आंखों के नियमित जांच की सुविधा भी शीघ्र प्रारंभ की जाएगी।
जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष ताराचंद सांखला ने बताया कि मोतियाबिंद या आंख के ऑपरेशन के लिए जैनश्री संघ ,संस्था उदयाचल के माध्यम से सहयोग प्रदान किया जायेगा तथा जरूरतमंद मरीजों को बहुत कम मूल्य पर चश्मा भी प्रदान कराया जाएगा। कुल 150 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराए ,इनमे से 30मरीज मोतियाबिंद के एवम ऑपरेशन के लायक मरीज थे जिनका इलाज उदयाचल नेत्रालय में किया जाएगा। कार्यक्रम के उद्घाटन में न पा उपाध्यक्ष कमलेश सोनी,सभापति दीपक लोढ़ा, पार्षद गिरिजेश गुप्ता ,श्री संघ के गुलाबचंद नाहटा ,रूपचंद गोलछा, कंवरलाल रतन बोहरा,चेतन ढ़ेलडिया, मुकेश भंसाली, प्रकाश भंसाली, संजय ढ़ेलडिया,प्रमोद गोलछा, विनोद श्रीश्रीमाल, सुभाष चोपड़ा, तरुण नाहटा,राकेश बाफना,नीलेश नाहटा ,,अभय ललवानी धनदत्त बाघमार, आदि उपस्थित थे।शिविर मे लक्की लोढ़ा, प्रदीप चौरड़िया, मुकेश भन्साली,शुभम नाहटा ,शुभम श्रीश्रीमाल दर्शन चौरड़िया ,राकेश बाफना आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।सभी मरीजों के मध्य सकोरा का वितरण किया गया ताकि इसके माध्यम से इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की जा सके।उदयाचल से राजेश जान, प्रियंका सिन्हा, तृप्ति वर्मा ,रुद्रमुखी नेताम ने अपनी सेवाएं दी।