अपनी लाडली वैष्णवी को पूर्व सीएम ने पहचान अपना हार उनके गले पर डाल किया सम्मानित
बालोद:– बालोद जिला मुख्यालय में जय स्तंभ चौक के पास रविवार की शाम को कांग्रेस द्वारा संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया था ।इस दौरान रैली पश्चात मंचीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मुख्य अतिथि के तौर पर आगमन हुआ था। कांग्रेस द्वारा स्वागत का सिलसिला चल ही रहा था कि इस दौरान जगन्नाथपुर की “कका” की नन्ही फैन (प्रशंसक) वैष्णवी यादव और उनका भैया विजय यादव भी मंच पर आ पहुंचे। दोनों बच्चे पूर्व सीएम के पास गए और उनका चरण स्पर्श किए। जब भूपेश बघेल मुख्यमंत्री थे तो 20 सितंबर 2022 को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जगन्नाथपुर में ही उनका आगमन हुआ था। उस समय वैष्णवी का वीडियो वायरल हुआ था। 2022 की यादों को ताजा करते हुए नन्ही वैष्णवी को पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पहचान लिया और अपना दुलार देते हुए उन्हें अपना हार पहना कर मंच पर सम्मानित किया। तो वही वैष्णवी ने भी छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर अपने कका को भेंट की। इस नन्ही बच्ची को जैसे ही एक दिन पहले खबर मिली थी कि बालोद में उनके कका का आगमन होने जा रहा है तो वह काफी उत्साहित थी और अपने भाई के साथ वह मिलने पहुंच ही गई। वैष्णवी कहती है मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल यानी कका चाहे अब मुख्यमंत्री हो या ना हो लेकिन बच्चों के प्रति उनका प्रेम आज भी दिलों में बसा हुआ है। इसलिए वह आज भी उनकी उतनी ही पसंदीदा है जितना वे सीएम के पद पर होने के दौरान थे।