मुंबई के मीरा रोड में एक दुकानदार पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। शनिवार शाम हुई यह घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन युवक मिठाई की दुकान में घुसते हैं और दुकानदार से मराठी भाषा को लेकर बहस शुरू कर देते हैं। जब दुकानदार ने कहा कि उसे मराठी अनिवार्य होने की जानकारी नहीं थी, तो एक कार्यकर्ता ने उसे चेतावनी दी — “मार खाएगा? पिटना चाहता है?” इसके बाद बहस ने उग्र रूप ले लिया और दो लोगों ने दुकानदार को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।
दुकानदार द्वारा यह कहने पर कि महाराष्ट्र में “सभी भाषाएं बोली जाती हैं”, MNS कार्यकर्ता और भड़क गए। मारपीट के दौरान एक कार्यकर्ता ने दुकानदार को धमकी भी दी कि उसे इस क्षेत्र में व्यवसाय करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए सात एमएनएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की है, जिसमें अशांति फैलाने और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।
मनसे के मीरा-भायंदर जिला अध्यक्ष संतोष राणे ने इस कृत्य का बचाव करते हुए कहा कि “महाराष्ट्र में केवल मराठी बोली जानी चाहिए और मराठी संस्कृति का सम्मान करना हर किसी की जिम्मेदारी है।”