दिल्लीवालों को गर्मी और उमस से राहत मिली है, लेकिन ये राहत कुछ परेशानियों के साथ आई है। शुक्रवार को राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया। हालांकि, कुछ इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। 8 जुलाई तक शहर में बादल छाए रहेंगे और बारिश होती रहेगी। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, ताकि लोग सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
कहां-कहां हुई बारिश?
सफदरजंग स्टेशन पर बारिश नहीं हुई, लेकिन पूसा, जनकपुरी, रिज और पालम में अच्छी बारिश दर्ज की गई। पूसा में 34.5 मिमी, जनकपुरी में 15.5 मिमी, रिज में 4.4 मिमी और पालम में 5.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 6 से 8 जुलाई के बीच मानसून सबसे ज्यादा सक्रिय रहेगा, क्योंकि मानसून की अक्ष रेखा दिल्ली के करीब पहुंच गई है।
एयर क्वालिटी में सुधार
दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार नौवें दिन ‘संतोषजनक’ रही, शुक्रवार को AQI 78 दर्ज किया गया। वहीं दूसरी ओर, नरेला, रोहिणी, मंगोलपुरी और महावीर एन्क्लेव जैसे इलाकों में जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतें हुईं।
PWD ने दावा किया है कि 90% नालों की सफाई हो चुकी है, लेकिन कुछ इलाकों में टेंडर की देरी और संसाधनों की कमी के कारण काम अधूरा है। बारिश और जलभराव से निपटने के लिए निगरानी जरूर तेज की गई है, लेकिन लोगों की मुश्किलें फिलहाल बनी हुई हैं।