Gold and Silver Rate: पिछले कुछ दिनों से लगातार चढ़ रही सोने की कीमतों को 6 जुलाई को अचानक ब्रेक लग गया. 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी, लेकिन अब इसमें गिरावट दर्ज की गई है. खास बात ये है कि 24 कैरेट सोना जो तीन दिन पहले तक 20,700 रुपये तक महंगा हुआ था, वो अब 6,000 रुपये तक सस्ता हो गया है.
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका के नौकरी से जुड़े ताजा आंकड़ों और वैश्विक व्यापार तनाव के कारण ये उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
22K और 24K सोने की कीमतों में भारी गिरावट
5 जुलाई को 24 कैरेट सोने का 100 ग्राम 6,000 रुपये सस्ता होकर 9,87,300 रुपये पर आ गया, जबकि 10 ग्राम की कीमत 600 रुपये घटकर 98,730 रुपये हो गई. इसी तरह 22 कैरेट सोना 5,500 रुपये सस्ता होकर 100 ग्राम के लिए 9,05,000 और 10 ग्राम के लिए 90,500 रुपये पर आ गया.
MCX पर क्या रहा हाल?
अगस्त 2025 वायदा वाले सोने की कीमत 96,988 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जो 2 रुपये की मामूली गिरावट दिखाती है. वहीं, चांदी की कीमतों में 9 रुपये की हल्की बढ़त देखने को मिली और सितंबर वायदा में यह 1,08,438 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
निकट भविष्य में क्या है अनुमान
विशेषज्ञ पृथ्वीराज कोठारी के मुताबिक, अमेरिकी निजी वेतन में गिरावट और व्यापार तनाव में नरमी की वजह से सोने की कीमतें 3,300 डॉलर (~96,000 रुपये) से लेकर 3,400 डॉलर (~98,500 रुपये) प्रति औंस के दायरे में रह सकती हैं. 9 जुलाई तक अमेरिका-वियतनाम व्यापार समझौते पर नजर रखनी होगी.
बड़े शहरों में गोल्ड रेट्स
- दिल्ली: 24K – ₹98,870- 22K – ₹90,640
- मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद: 24K – ₹98,720 – 22K – ₹90,490
- बैंगलोर: 24K – ₹98,720-22K – ₹90,490