अमरनाथ यात्रा 2025 में इस बार श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। महज 12 दिनों में 2.20 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। मंगलवार को 6,388 तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से कश्मीर रवाना हुआ।
अधिकारियों के अनुसार, 3 जुलाई से शुरू हुई इस पवित्र यात्रा के तहत पहला जत्था सुबह 3:26 बजे बालटाल बेस कैंप और दूसरा जत्था 4:15 बजे नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप के लिए रवाना हुआ। इस दौरान मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते गुफा की ओर आगे बढ़ने की अनुमति मौसम की स्थिति के अनुसार दी जा रही है।
यात्रा की सुरक्षा को लेकर सेना, BSF, CRPF, SSB और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ CAPF की 180 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। संपूर्ण मार्ग पर ट्रांजिट कैंपों और आधार शिविरों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यह कदम उस हमले के बाद लिया गया है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 नागरिकों की हत्या की थी।
तीर्थयात्रा के दो मुख्य रास्ते हैं — पहलगाम मार्ग, जो 46 किमी लंबा है और चार दिन में तय किया जाता है, तथा बालटाल मार्ग, जो 14 किमी की एक दिन की यात्रा है। इस वर्ष हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं है।