बालोद :–छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा के बालोद आगमन के अवसर पर स्थानीय मुस्लिम समाज के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक सर्किट हॉउस में आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों को सरकार की योजनाओं और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
बैठक के दौरान अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र की प्रक्रिया, उसके लाभों तथा आयोग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की गई। अध्यक्ष छाबड़ा ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के विकास और अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने समाज के लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
इस संवाद कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें मुस्लिम समाज के अध्यक्ष शाहिद खान, भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख, नगर छाया विधायक राकेश यादव,अधिवक्ता आफताब अहमद, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अकबर तिगाला, हाजी सलीम तिगाला,कुलदीप कत्त्याल ताहीर ताज, गोलू तिगाला, एवं अतीक अहमद प्रमुख रूप से शामिल थे। बैठक में समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ और आवश्यक सुझाव भी प्रस्तुत किए गए।
यह बैठक सामाजिक समरसता, सहभागिता और जागरूकता की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में देखी जा रही है।