इकबाल हक
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा पखवाड़ा-2025 का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ जिसमें कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) श्री सुब्रत मुखोपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार और मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में संयंत्रकर्मी शामिल हुए।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री मुखोपाध्याय ने हिंदी को जनसामान्य की भाषा बताते हुए इसे देश की एकता और विकास का आधार बताया। उन्होंने संयंत्रकर्मियों से अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि श्री पवन कुमार ने कविताओं की प्रस्तुति के माध्यम से हिंदी की वैश्विक पहचान पर प्रकाश डाला। वहीं, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) श्री राजीव कुमार ने विभाग के प्रयासों पर चर्चा करते हुए विश्वास जताया कि पखवाड़ा सफलतापूर्वक संपन्न होगा।
आयोजन में कवि सम्मेलन विशेष आकर्षण रहा, जिसमें कवियों—श्री ओमवीर करन, डॉ. शीतल चन्द्र शर्मा और सुश्री शिवानी जत्रेले—ने राष्ट्रप्रेम और हिंदी गौरव से भरपूर रचनाएँ प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर किया। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन–राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया। उन्होंने पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी भी दी, जिनमें ऑनलाइन क्विज़, तात्कालिक निबंध लेखन, काव्य लेखन, कहानी लेखन और भाषण प्रतियोगिता शामिल हैं।
इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने माना कि राजभाषा पखवाड़ा केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि हिंदी के प्रचार-प्रसार और कार्यस्थल पर इसके उपयोग को प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम है। यह आयोजन हिंदी की प्रासंगिकता, समृद्धि और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका को और सशक्त बनाता है।