सोलापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक सभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। पीएम मोदी ने पीएमएवाई-शहरी योजना के तहत गरीबों को पक्का आवास दिया। इस दौरान वे अपने बचपन का जिक्र करते हुए कुछ पल रूक गए। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत देश की सबसे बड़ी सोसायटी का लोकार्पण हुआ है, मैं घरों को देखकर आया और मुझे भी लगा कि काश मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिलता।
पीएम मोदी भावुक होते हुए कहा कि ‘जब भी ये चीजें देखता हूं तो मन को बड़ा संतोष होता है कि हजारों परिवारों के सपने जब साकार होते हैं, उनका आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी होती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सोलापुर के हजारों गरीबों से हमने जो संकल्प लिया था, वो आज पूरा हो रहा है। आज पीएम आवास योजना के तहत देश की सबसे बड़ी सोसायटी का लोकार्पण हुआ है।
मोदी ने कहा कि जब मैं इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आया था, तब मैंने आपको गारंटी दी थी कि आपके घरों की चाबी देने भी मैं खुद आऊंगा।
बता दें कि पीएम मोदी ने सोलापुर में पीएमएवाई-शहरी के तहत पूर्ण किए गए 90,000 से अधिक घर सौंपे एवं सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15,000 घर सौंपे। इन घरों में हैंडलूम वर्कर, वेंडर्स, पावरलूम वर्कर, बीड़ी वर्कर और ड्राइवर आदि रहेंगे।