दिल्ली की तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आया कुख्यात अपराधी और सीरियल किलर सोहराब फरार हो गया है, जिससे जेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। सोहराब को अदालत के आदेश पर तीन दिन की पैरोल पर लखनऊ जाकर अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति मिली थी। लेकिन पैरोल खत्म होने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा, तो तिहाड़ प्रशासन ने लखनऊ पुलिस से संपर्क कर उसकी तलाश तेज कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, सोहराब ने पहले से फरारी की योजना बना रखी थी। उसका आपराधिक रिकॉर्ड बेहद खौफनाक है। उसने जेल में रहते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाती की हत्या की साजिश रची थी। इसके अलावा वह BJP पार्षद पप्पू पांडे की सुपारी किलिंग का भी मुख्य मास्टरमाइंड रहा है।
सोहराब की सनसनीखेज हरकतों में से एक 2005 की घटना है, जब उसने लखनऊ के तत्कालीन SSP को फोन पर धमकी दी थी – “मैं अपने भाई की हत्या का बदला लेने जा रहा हूं, रोक सको तो रोक लो।” इसके बाद उसने ईद के दिन तीन लोगों की हत्या कर दी थी।
फिलहाल दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। सोहराब के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल से बाहर जाने की पूरी प्रक्रिया की दोबारा समीक्षा शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की चूक दोहराई न जाए।