Weather Update: देश में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है और कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. सोमवार, 7 जुलाई को भी मौसम विभाग ने उत्तर भारत, पूर्वी और पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. दिल्ली-एनसीआर में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि यूपी और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. हालांकि, बीच-बीच में हो रही हल्की बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज सोमवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
उत्तर प्रदेश में अलर्ट
यूपी में सोमवार को पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में बिजली गिरने और भारी वर्षा की संभावना है. जिसकी वजह से राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
हिमाचल में बारिश बनी आफत
हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी गई है। 20 जून से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 74 लोगों की जान जा चुकी है और 115 लोग घायल हुए हैं. भूस्खलन और बाढ़ के चलते कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू है. प्रशासन ने लोगों से संवेदनशील इलाकों से दूर रहने की अपील की है.
देशभर में अन्य राज्यों की स्थिति
- गंगीय पश्चिम बंगाल के पास बना निम्न दबाव क्षेत्र कई हिस्सों में भारी बारिश का कारण बन रहा है.
- छत्तीसगढ़ और विदर्भ में आज भारी वर्षा की आशंका है.
- पूर्वी मध्य प्रदेश में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है.
- पश्चिम मध्य प्रदेश में भी 8-9 जुलाई को भारी बारिश की आशंका है.
- पूर्वी राजस्थान में 9 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
- कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक में भी भारी वर्षा और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है.