दिल्ली के तीन स्कूलों को मिली बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
सोमवार सुबह दिल्ली स्कूल बम धमकी की खबर से राजधानी में हड़कंप मच गया। पुलिस को सुबह 8 बजे के आसपास तीन अलग-अलग स्कूलों में बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद आपातकालीन सेवाएं तुरंत सक्रिय कर दी गईं।
जानकारी के मुताबिक, धमकी प्रशांत विहार और द्वारका सेक्टर 16 स्थित सीआरपीएफ स्कूलों के साथ-साथ चाणक्यपुरी के एक स्कूल को मिली। इन स्कूलों में बम रखे होने की सूचना कॉल के माध्यम से दी गई थी।
द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया, “सोमवार सुबह द्वारका उत्तर थाने को पीसीआर कॉल के जरिए सीआरपीएफ स्कूल में बम की धमकी मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्तों की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल परिसर की पूरी जांच की गई।”
फिलहाल, कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एहतियातन सभी ज़रूरी कदम उठाए गए हैं। प्रशासन द्वारा स्कूल स्टाफ और छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
हाल के समय में इस तरह की धमकियां कई बार सामने आई हैं, जिससे स्कूलों में अस्थायी रूप से तनाव का माहौल बन जाता है। हालांकि, पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई के चलते स्थिति पर जल्द काबू पा लिया गया।