दिल्ली सरकार की नई पहल—”टूरिज्म हेरिटेज यूथ फेलोशिप” से युवाओं को मिलेगा विरासत से जुड़ने का मौका
दिल्ली सरकार ने “टूरिज्म हेरिटेज यूथ फेलोशिप” की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य युवाओं को दिल्ली की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना और उन्हें पर्यटन क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देना है। इस योजना के तहत हर वर्ष 40 युवाओं का चयन किया जाएगा और उन्हें ₹50,000 मासिक वजीफा मिलेगा। फेलोशिप की अवधि एक वर्ष की होगी।
यह कार्यक्रम दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (DTTDC) द्वारा संचालित किया जाएगा और केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत विजन के अनुरूप तैयार किया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे युवाओं के लिए “परिवर्तन का वाहक बनने और विरासत से जुड़ने का सशक्त माध्यम” बताया।
फेलो चयन के बाद हेरिटेज वॉक, गाइडेड टूर, डिजिटल कंटेंट निर्माण, पर्यटन मार्केटिंग, और दिल्ली हाट व गार्डन ऑफ फाइव सेंसस जैसे स्थलों के संचालन में भाग लेंगे। इसके अलावा वे फिल्म शूटिंग समन्वय और MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस, एग्जीबिशन) गतिविधियों में भी योगदान देंगे।
इस फेलोशिप के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र 35 वर्ष से कम होनी चाहिए, न्यूनतम स्नातक डिग्री होनी चाहिए, और पर्यटन या संबंधित क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का अनुभव अनिवार्य है। साथ ही हिंदी, अंग्रेज़ी व डिजिटल टूल्स की दक्षता भी जरूरी है।