“बालोद में पर्युषण पर्व आराधना और तप के साथ संपन्न”
बालोद-प पूज्य प्रियंका श्रीजी म सा आदि ठाना 4 के सानिध्य में पर्युषण पर्व तप एवम आराधना के साथ संपन्न हुआ।। आत्मशुद्धि के इस पर्व में राग ,द्वेष क्रोध,मोह ,लोभ, अहंकार जैसे भावो पर विजय पाने तथा आत्मा के कल्याण के लिए परमात्मा ने त्याग और तप का जो मार्ग दिखाया है उस, का परिपालन करते हुए बहुत से लोगो ने इस पर्युषण पर्व में उपवास रखा इसी क्रम में बड़ी तपस्या के रूप में 8 दिनों से लेकर 15 दिनों तक का उपवास भी रखा। इसी क्रम में 16 वर्षीय बालक नैतिक गोलछा ने 31 दिनों का निराहार उपवास रखा ।उनके इस त्याग और तपस्या की पूरे जैन समाज ने अनुमोदना की एवम उनका सभी संघो ने सम्मान किया। इस अवसर पर श्रीसंघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने कहा कि इस उम्र में इतनी बड़ी तपस्या दृढ़ इच्छाशक्ति ओर गुरु भगवन्तों के आशीर्वाद से ही संम्भव है।नैतिक गोलछा ने इस तप के माध्यम से न केवल अपने आत्मा की शुद्धि की वरण अपने परिवार व संघ का मान बढ़ाया है साथ ही लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने है।हम पूरे संघ की ओर से उनके तप की अनुमोदना करते हैएवं सम्मान करते हैं।उल्लेखनीय है कि नैतिक के इस तप का साथ देते हुए उनकी भतीजी चारुल गोलछा ने 8 एवम राजवीर गोलछा ने 9 दिनों का उपवास रखा।इन छोटे छोटे बच्चों के त्याग की सभी ने सराहना की।